सुपौल के घोघररिया पंचायत के बेला गांव में रविवार सुबह कोसी नदी के किनारे खेलते समय एक 2 साल मासूम पानी में डूब गया। जानकारी के अनुसार, खेलते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे तुरंत बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। वहीं उसके शव की तलाश की जा रही है। लापता मासूम की पहचान दिनेश सदा के बेटे अभी कुमार के रूप में हुई है जो अपनी नानी के घर आया हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मरौना अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दी। दोपहर लगभग 1:30 बजे राजस्व कर्मचारी उत्तम कुमार मौके पर पहुंचे। लेकिन दोपहर 1:45 बजे तक न तो गोताखोरों को लगाया गया और न ही एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच पाई। खेलते समय नदी में गिरा ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बावजूद बचाव दल के देर से आने के कारण बच्चे की तलाश में समय बर्बाद हो रहा है। परिजनों के अनुसार मासूम अपने नाना छोटकन ऋषिदेव के घर आया था और सुबह से ही अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रहा था। ग्रामीणों ने अपनी तरफ से खोजबीन शुरू की, लेकिन तेज धारा और गहराई के कारण सफलता नहीं मिली। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है, लेकिन राहत-बचाव की विशेषज्ञ टीमों के अभाव में ग्रामीणों में नाराजगी है। गोताखोर की टीम कर रही तलाश स्थानीय लोगों का कहना है कि कोसी नदी के किनारे बसे गांवों में हर साल बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसके बावजूद आपदा प्रबंधन की व्यवस्था समय पर नहीं हो पाती। मरौना सीओ पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि गोताखोर की टीम को लगाया जा रहा है।
खेलने के दौरान कोसी नदी में गिरा मासूम:सुपौल में नानी के घर आया था, तलाश में जुटी NDRF की टीम
