अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में जेल भेजा गया आरोपी फिरोज अली ने जमानत पर छूटने के 3 दिन बाद ही अपने घर में शनिवार की शाम फांसी लगा ली। घर वालों की मदद से आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां रात लगभग 11 बजे मौत हो गई। देर रात रिम्स में मौत होने की जानकारी मिलते ही हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मालूम हो कि अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए 13 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर 2024 को आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दंगा भड़काने के आरोप में भी गया था जेल : छेड़खानी करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि फिरोज अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दंगा भड़काने के आरोप में पहले भी उसे जेल भेजा जा चुका है। कार जब्त, चालक फरार, सुबह 5.30 बजे हुई घटना
छेड़खानी में गया जेल, जमानत पर छूटने के 3 दिन बाद कर ली आत्महत्या
