गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के भागीटोली गांव में एक सड़क हादसा हुआ। शनिवार को 73 वर्षीय जैनेवीभा टोप्पो की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। जैनेवीभा टोप्पो अपने घर से पास ही स्थित नर्स के पास बुखार का इलाज कराने जा रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना वाली बाइक को जब्त कर लिया स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें डुमरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति ज्वेल टोप्पो ने बताया कि बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी थी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना वाली बाइक को जब्त कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात के नियमों का पालन करने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।
गुमला के डुमरी प्रखंड में सड़क हादसा:बाइक की टक्कर से महिला की मौत, इलाज के लिए जा रही थी
