चक्रधरपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त को 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया तक जाएगी। 15027 संबलपुर -गोरखपुर 24, 26, 28 एवं 30 अगस्त तथा 1 सितंबर को हटिया स्टेशन से ही खुलेगी। वहीं, 15028 गोरखपुर-संबलपुर 8 सितंबर को तथा 15027 संबलपुर-गोरखपुर 9 सितंबर को रद्द रहेगी। धनबाद होकर चलने वाली 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा 26 अगस्त और 9 सितंबर को व 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली 29 अगस्त एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगी। डीडीयू से धनबाद मंडल तक चली 4.5 किमी लंबी रुद्रास्त्र
इधर, भारतीय रेल के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी 4.5 किमी की मालगाड़ी रुद्रास्त्र का परिचालन गुरुवार को ईसीआर की ओर से किया गया। डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन से धनबाद मंडल के गढ़वा रोड स्टेशन तक 354 वैगन वाली इस मालगाड़ी को 7 इंजनों से चलाया गया। एक साथ 6 बॉक्सन रैक को जोड़कर बनी इस मालगाड़ी ने 200 किमी की दूरी 5 घंटे में तय की। मालगाड़ी सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर और उसके बाद गढ़वा रोड तक सामान्य ट्रैक पर चली। मालगाड़ी खुलने के मौके पर डीडीयू के सीनियर डीओएम केशव आनंद व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
धनबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनें 23 से रहेंगी प्रभावित:चक्रधरपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक, संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को रहेगी रद्द
