आगरा में CM ने अटल पुरम टाउनशिप का उद्घाटन किया:मंडल के सभी जिले के अधिकारी-जनप्रतिनिधि के साथ बैठक, बोले-बारिश के बाद गड्ढामुक्ति अभियान चलाएं

आगरा में CM ने अटल पुरम टाउनशिप का उद्घाटन किया:मंडल के सभी जिले के अधिकारी-जनप्रतिनिधि के साथ बैठक, बोले-बारिश के बाद गड्ढामुक्ति अभियान चलाएं

CM योगी मंगलवार को आगरा पहुंचे। वे आगरा के खेरिया हवाई अड्‌डे पर उतरे। यहां से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। अभी चार जिलों के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यहां चारों जिलों की हजारों करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की। इन प्रस्तावों पर मुहर बाद में लगेगी। इसके लिए चारों जिलों के जनप्रतिनिधि और तीन विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। जानिए मुख्यमंत्री की बैठक से जुड़ी अहम बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा कमिश्नरी सभागार में आगरा मंडल के मंत्रियों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ विकास कार्यों से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक की।
सीएम ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभागों की ओर से निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात तथा पर्यटन, संस्कृति व धर्मार् के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने आगरा मंडल में प्रस्तावित, स्वीकृत, प्रगतिशील कार्यों व जनप्रतिनिधिगणों की ओर से दिए गए प्रस्तावों का प्रजेंटेशन दिया गया। सीएम ने बैठक में ये कहा
. बारिश से खराब हुई सड़कों का अभी से करें सर्वे, बारिश समाप्ति के तत्काल बाद गड्ढामुक्ति के लिए अभियान चलाएं।
. शहरी क्षेत्र में जलभराव की समस्याओं के दृष्टिगत शहरी विकास विभाग, ड्रेनेज व्यवस्था की कार्ययोजना तैयार करे।
. दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की आने वाली संख्या के आधार पर धर्मार्थ विभाग, सभी प्रमुख मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का करें निर्माण।
. सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर सड़क, पुल, फ्लाई ओवर, बाईपास तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी आदि कार्यों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में करें शामिल।
. विकास के कार्यों व जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर समय से कार्ययोजना बने, स्वीकृति मिले, कार्य पूर्ण कर लोकार्पित करें। पयर्टन विभाग का प्रजेंटेशन पर्यटन विभाग की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन में बताया गया कि आगरा मंडल में पर्यटन विकास के लिए 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें 379 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। 92 परियोजना पूर्ण हैं तथा 68 परियोजनाओं पर कार्य प्रगतिशील है। सीएम ने धर्मार्थ कार्य विभाग, मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। नगर विकास विभाग की समीक्षा
सीएम ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की। सीएम ने कहा-शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है। सभी नगरीय निकाय ड्रेनेज निर्माण की प्रभावी कार्ययोजना बनएं। सिर्फ नाला व नालियां निर्माण ही नहीं बल्कि ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था के लिए कार्ययोजना में शामिल करें। पुलिस कार्रवाई का प्रजेंटेशन
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने सीएम के समक्ष अवैध धर्मान्तरण व अपराध से सम्बन्धित मिशन अस्मिता अभियान पर आगरा पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का प्रजेंटेशन दिया। अटलपुरम् योजना का शुभारंभ हुआ
सीएम ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से 36 वर्षों के बाद कुल सम्भावित लागत धनराशि 1515.47 करोड़ रुपये लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हेक्टेयर) में, नवीन टाउनशिप अटलपुरम् योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारम्भ किया गया। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने सीएम को टाउनशीप योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अटलपुरम् टाउनशिप के अन्तर्गत 1430 आवासीय भूखण्ड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड एवं 96 अनावासीय भूखण्ड जैसे-व्यवसायिक भूखण्ड, स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक सुविधा. सामुदायिक सुविधायें, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर/बैंक सुविधा के लिए नियोजित किये गये हैं। साथ ही योजना की अग्निसुरक्षा व्यवस्था के लिए फायर स्टेशन व सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवासीय परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी भूखण्ड की व्यवस्था भी उक्त योजना में की गई है। सीएम ने बाबूलाल की ली चुटकी
बैठक के दौरान सीएम योगी ने विधायक चौधरी बाबूलाल की चुटकी ली। सीएम जब एक-एक जनप्रतिनिधि से विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे थे, इसी बीच फतेहपुर सीकरी के विधयक चौधरी बाबूलाल का नंबर आया तो सीएम ने कहा-बाबूलाल जी अब तो आप रिटार्यटमेंट की ओर हो…अब क्या करोगे। राजेश्वर मंदिर के बारे में भी बताओ… आगरा में इन दिनों छावनी विधानसभा क्षेत्र में राजेश्वर मंदिर का मामला काफी चर्चा में है। मंदिर प्रशासन और क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्रीय विधायक डा. जीएस धर्मेश पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इस प्राचीन मंदिर के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।
इस पर पंचायत भी हुई। राजेश्वर महादेव मंदिर को उपेक्षित किए जाने को लेकर क्षेत्रीय जनता विधायक डा. धर्मेश के प्रति नाराजगी जता रही है।
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जब बैठक खत्म हुई तो यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दे रहे थे, तब विधायक डा. जीएस धर्मेश पर्यटन एवं संस्कृति से बार-बार कह रहे थे, राजेश्वर मंदिर के बारे में तो बताओ। इस पर पर्यटन मंत्री ने बताया-विधायक की ओर से राजेश्वर मंदिर के विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया है। इसे शामिल किया जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि श्री राजेश्वर महादेव मंदिर का विकास तेज़ी से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जी का निर्देश स्पष्ट है, हम जल्द ही कार्य शुरू कराएंगे। सीएम योगी से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *