अकाउंट अफसर से टीचर बोले- तुम्हे जूते से मारेंगे:जवाब- हिम्मत है तो गोली मार दो; मुरादाबाद DIOS दफ्तर में भिड़ंत

मुरादाबाद में माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने DIOS ऑफिस में जमकर हंगामा किया। संघ के पदाधिकारियों और लेखाधिकारी के बीच हॉट-टॉक हुई। विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से कहा- तुम्हें जूते से मारेंगे। इस पर लेखाधिकारी भी भड़क गए। बोले- जूते से क्यों मारोगे, हिम्मत है तो मुझे सीधे गोली मार दो। शुक्रवार को DIOS दफ्तर पर ये हंगामा करीब 2 घंटे तक चला। जिसका वीडियो आज, शनिवार को सामने आया है। पूरा मामला शिक्षकों के वेतन बिल रोके जाने से संबंधित है। अब विस्तार से पढ़िए… 1 हजार माध्यमिक शिक्षकों का रोक दिया था वेतन
शिक्षकों के अनुसार मुरादाबाद में लगभग 1000 माध्यमिक शिक्षक हैं। लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने ऑडिट के नाम पर सभी शिक्षकों का वेतन पिछले एक माह से रोक रखा है। जब भी कोई शिक्षक जाता है तो वह उससे वेतन बनाने के नाम पर रुपए मांगते हैं। उन्होंने जब इस बारे में लेखाधिकारी से वेतन बिल जारी करने की मांग की तो उन्होंने फोन पर अभद्रता की। लेखाधिकारी के पास माध्यमिक के साथ ही बेसिक का भी चार्ज है। माध्यमिक-बेसिक शिक्षकों के वेतन बनाते हैं लेखाधिकारी शुक्रवार को वेतन को लेकर पदाधिकारी सुनीत गिरी, सलिल मोहन, राजीव पाठक, पुष्पेश मिश्रा आदि अपने साथ करीब 70-80 शिक्षकों को लेकर लेखाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। वह अपने कार्यालय में नहीं मिले तो शिक्षकों के साथ संघ पदाधिकारी DIOS देवेंद्र पांडेय के कार्यालय में जाकर बैठ गए, और लेखाधिकारी का इंतजार करने लगे। DIOS कार्यालय में दोनों पक्षों में हुआ विवाद
लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य लगभग 2 बजे DIOS कार्यालय पहुंचे। वहां पर शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने उनसे वेतन बनाने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया। दोनों में इसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया। संघ के पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी को वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जूते से पीटने की बात कही। इससे लेखाधिकारी भड़क गए। उन्होंने कहा- जूते से मारने की बात करते हो, हिम्मत है तो मुझे गोली मार दो। दोनों पक्षों में दो घंटे तक चला विवाद
दोनों पक्षों में काफी देर तक हॉट-टॉक होती रही। इसके बाद मामला बढ़ता देख बराबर में बैठे जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। इस तरह से लगभग दो घंटे तक बवाल चलता रहा। बाद में DIOS और लेखाधिकारी ने शिक्षकों से वार्ता करने के बाद वेतन बिल जारी करा दिया। शिक्षक संघ पदाधिकारी और अन्य शिक्षक भी चले गए। वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने कहा कि, जो भी मामला था वो निपट चुका है। DIOS देवेंद्र पांडेय ने बताया कि वेतन बिल को लेकर टकराव हुआ था। मामले का हल करके प्रकरण को खत्म कर दिया गया है। अब कोई विवाद नहीं है। ——————– ये खबर भी पढ़िए… काशी में मोदी बोले- सिंदूर के बदले का वचन पूरा; टैरिफ वॉर के बीच कहा- वही खरीदेंगे-बेचेंगे जिसे बनाने में भारतीय का पसीना बहा पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी में कहा- मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो हमारी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगीं। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *