उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों की आस्था के सम्मान में श्रावण मास के पावन अवसर पर पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा संगम क्षेत्र, बड़े हनुमान जी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध घाट व अन्य घाटों पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई l पुष्प वर्षा के दौरान संगम क्षेत्र में उपस्थित कांवड़ यात्री एवं बाबा भोलेनाथ के भक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगाया। शिव मंदिर है श्रद्धालु का तांता लगा हुआ है।
विश्व प्रसिद्ध संगम नगरी में कांवड़ यात्रियों के ऊपर की गई पुष्प वर्षा
