भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी अर्जुन सहायक नहर परियोजना

कुलदीप पठानिया ने स्वीकार किए तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे

हमीरपुर, 13 जुलाई । बुंदेलखंड के सूखा ग्रस्त क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए सरकार द्वारा अर्जुन सहायक नहर परियोजना के माध्यम से किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाना चाहती है। लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। नहर चालू होने से पूर्व ही रविवार को धराशायी हो रही विंग वाल, पानी मिलने से पहले ही कहीं से मिट्टी कटान हो रही है तो कहीं सीसी टूट रही है। जाे क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बन गई है।
गौरतलब हो कि, केंद्र सरकार ने सूखे बुंदेलखंड के किसानों के खेतों काे हरा भरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा महोबा जिले में अर्जुन सहायक परियोजना 2,600 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना है। लेकिन नहर से अभी तक हमीरपुर के किसानों को पानी नहीं मिला है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी नहर के कम्प्लीट होने का दावा कर रहे हैं।
पिछले माह ग्राम कपसा के पास 800 सौ मीटर बनाई गई सीसी नहर कई जगह टूट गई थी। जिसको जेई कुलदीप और ठेकेदार द्वारा मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी। वहीं ग्राम कपसा में नहर में अंडरपास के दोनों तरफ बनी बिंग वाल भरभरा कर गिर गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फिलहाल अंडरपास में अधिक पानी भरा होने के कारण राहगीर नहीं निकल रहे थे, नहीं तो बड़ी घटना हाे सकती थी। इतना ही नहीं दूसरी तरफ की विंग टेढ़ी हो गई है, जो कभी भी गिर सकती है।
इस सम्बंध में जेई कुलदीप कुमार ने बताया कि लगातार बारिश होने से मिट्टी की कटान हाे गई है। इस कारण विंग वाल गिर गई है। वहीं जेई द्वारा काम जल्द शुरू कराने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *