कॉफी शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख
झांसी, 15 मार्च (हि.स.)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक काफी सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीपरी बाजार इलाके में स्थित पीले गिरजे के पास नरेंद्र यादव की कॉफी सेंटर और फास्ट फूड की दुकान है। शनिवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिए पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का माल जलकर राख हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सीपरी बाजार ने बताया कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
—————