गुरुग्राम : 145 केंद्रों में एक लाख 32 हजार 209 परीक्षार्थियों ने दी सीईटी की परीक्षा

गुरुग्राम : 145 केंद्रों में एक लाख 32 हजार 209 परीक्षार्थियों ने दी सीईटी की परीक्षा

गुरुग्राम, 27 जुलाई । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों के लिए गुरुग्राम जिला 145 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार और रविवार को चार सत्रों में आयोजित सीईटी परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जिला में शनिवार को पहले सत्र में 33,040, दूसरे सत्र में 32,963 तथा रविवार की सुबह पहले सत्र में 33,108, दूसरे सत्र में 33,098 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर अच्छे प्रबंध किए थे, जिनकी सराहना अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने की।

डीसी अजय कुमार ने रविवार को स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और दिन भर व्यवस्थाओं पर नजर रखी। जिला में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने पर उन्होंने पुलिस, परिवहन, जीएमसीबीएल व जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। गुरुग्राम जिला में प्रशासनिक, पुलिस व सिविल डिफेंस आदि की टीम ने पिछले दो दिनों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सराहनीय कार्य किया।

गुरुग्राम में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी व उनके अभिभावक जिले में प्रशासन के इंतजामों से खुश नजर आए। वहीं गुरुग्राम के परीक्षार्थियों को फरीदाबाद जिले तक पहुंचाने के लिए दोनों दिन दो-दो सत्रों में 135-135 बसों की सुविधा मुहैया करवाई गई। डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन, डीसीपी ट्रैफ़िक डा. राजेश मोहन, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एएलसी कुशल कटारिया, जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, जीएमसीबीएल के जॉइंट सीईओ रविंद्र कुमार, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, पटोदी के एसडीएम दिनेश कुमार, सोहना के एसडीएम अखिलेश कुमार, एसीपी ट्रैफ़िक जय सिंह, डीईओ इंदु बोकन, एमवीओ हरेंद्र वीर सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *