Homeराज्यछत्तीसगढ़देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग बेनकाब, मुंबई-जामताड़ा से 3...

देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग बेनकाब, मुंबई-जामताड़ा से 3 शातिर अरेस्ट

जगदलपुर
बस्तर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंबई और झारखंड के जामताड़ा से 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित हरियाणा, बिहार सहित 13 राज्यों में लोगों के ई-मेल हैककर फर्जी ऋण लेते थे और धन राशि को फर्जी खातों में स्थानांतरित कर लेते थे।

बता दें कि गिरोह ने अब तक 116 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर 1 करोड़ 15 लाख 77,005 रुपये की ठगी की है। जगदलपुर के नयामुंडा निवासी अमलेश कुमार ने ठगी की शिकायत की कि उनके नाम से एक्सिस बैंक से 7.33 लाख का लोन स्वीकृत कर उनके खाते से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता का ई-मेल आईडी हैककर ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है।

पहले भी गिरफ्तार हुआ था शातिर
इस शिकायत पर विशेष टीमों ने तकनीकी जांच के आधार पर जामताड़ा और मुंबई में छापे मारकर गिरोह के मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद, कार्तिकेय राय उर्फ सत्यम और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। गिरोह का मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद इससे पहले मुरशिदाबाद (बंगाल) में डकैती और अंधेरी (मंबई) में साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस ने बरामद किए ये सामान
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों पास से सात मोबाइल, 5 सिम, 14 एटीएम डेबिट कार्ड, आठ चेकबुक, तीन पासबुक, दो पेन कार्ड, चार आधार कार्ड, 26,800 रुपये नकद, बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर, एटीएम स्वाइप मशीन जब्त की गई।

150 से ज्यादा बैंक खातें
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आजमगढ़ (उप्र) में 150 से अधिक बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाए थे। इन खातों में देशभर से ठगी की रकम मंगवाकर निकाल ली जाती थी। गिरोह के सदस्य हवाई यात्रा कर खाते खुलवाने और धन निकालने का काम करते थे। इनका जाल हरियाणा, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल समेत 13 राज्यों में फैला था।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe