Homeराज्यछत्तीसगढ़गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो घंटे के बाद आग पर...

गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू, एक मौत

रायपुर
राजधानी से लगे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गांव कुटेशर में देर रात एक भयानक हादसा हो गया। गांव के एक गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही फैक्ट्री के भीतर एक कर्मचारी की भी जिंदा जलकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। चूंकि फैक्ट्री में सारा सामान ही जलने वाला था, इसलिए देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आया है। इस दौरान अंदर मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचायी मगर एक कर्मचारी कि जिंदा जल कर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भीतर फंसे कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। कुछ अन्य मजदूर भी झुलसे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि हादसे का शिकार हुए कर्मचारी की पहचान कर ली गई है। कर्मचारी का नाम त्रिलोचन ध्रुव बताया जा रहा है। उसकी उम्र 18 साल बतायी जा रही है, जो मगर लोड धमतरी का निवासी था। पुलिस ने शव जले हुए शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe