HomeBreaking Newsशुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, पंत को उप-कप्तान की...

शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है। बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। यह फैसला बीसीसीआई की मुंबई में शनिवार को हुई बैठक में लिया गया। इसी बैठक में इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम की भी घोषणा की गई।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जिसमें कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को शामिल किया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।

18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम
बल्लेबाज
टीम की कमान संभालेंगे शुभमन गिल। उनके साथ बल्लेबाजी क्रम में होंगे यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर।

विकेटकीपर-बल्लेबाज
उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भी मौका मिला है।

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
टीम में शार्दूल ठाकुर और नीतीश रेड्डी को तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने की भूमिका दी गई है।

स्पिन ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को स्पिन के साथ ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की जिम्मेदारी निभाएंगे।

स्पेशलिस्ट स्पिनर
कुलदीप यादव को एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में टीम में जगह मिली है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe