Homeमनोरंजनदीपिका ने बेटी के जन्म के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, 'सिंघम...

दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में आईं नजर

इस बार दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाका होने जा रहा है। एक तरफ 'भूल भुलैया 3' आ रही है तो दूसरी तरफ 'सिंघम अगेन' भी दिवाली पर रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में दीपिका पादुकोण ने 'लेडी सिंघम' बनकर एंट्री ली है। कल सोमवार को जारी हुए ट्रेलर में उनका अंदाज देखने लायक रहा। दीपिका ने अब इस फिल्म के प्रचार के लिए भी कमर कस ली है।

एक महीने की हुईं दीपिका की बेबी गर्ल

दीपिका पादुकोण बीते महीने मां बनी हैं। आज उनकी बिटिया पूरे एक महीने की हो गई हैं। अभिनेत्री ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से दीपिका ने आज पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। दीपिका ने फिल्म का ट्रेलर साझा कर दर्शकों को रिलीज डेट की याद दिलाई है। दीपिका इंस्टा स्टोरी पर तो लगातार अपडेट साझा कर रही थीं, लेकिन अपनी किसी फिल्म से जुड़ा पोस्ट उन्होंने पूरे एक महीने बाद आज साझा किया है।

फैंस ने जताई खुशी

'सिंघम अगेन' का ट्रेलर साझा कर दीपिका ने लिखा है, 'फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है'। दीपिका का पोस्ट देखने के बाद फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 'लेडी सिंघम' के उनके किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe