अछल्दा के हरीगंज बाजार निवासी थोक व्यापारी विवेक पोरवाल के बंद घर में चोरी की वारदात सामने आई है। विवेक 7 सितंबर को परिवार के साथ औरैया गए थे। चोरों ने इस दौरान घर की पिछली दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। 11 सितंबर को शाम 7 बजे जब विवेक घर लौटे तो अंदर का गेट बंद मिला। धक्का देकर खोलने पर अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से एक लाख 5 हजार रुपये नकद ले गए। इसके अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठियां और कमर कंधनी भी चोरी हो गई। चोर चांदी और पीतल के बर्तन भी साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अछल्दा के हरीगंज में व्यापारी के बंद घर में चोरी:दीवार तोड़कर घुसे चोर, एक लाख नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात ले गए
