बक्सर के चीनी मिल पुल के पास स्थित सोन नहर में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल सूचना 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नगर थाना को सूचित किया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन सुबह 11 बजे तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका स्थानीय लोगों की मानें तो , युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास होगी। शव की स्थिति को देखते हुए लोगों ने आशंका जताई है कि, युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया होगा। इसके अलावा मृतक के एक हाथ को बांधा गया था, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और शव को नहर से बाहर निकालने में जुट गए। उन्होंने बताया कि शव को निकालने के बाद ही उसकी शिनाख्त की जाएगी। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, यह जांच का विषय है कि युवक की हत्या हुई है या शव कहीं से बहाकर आया है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है। पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की कर रही जांच फिलहाल, अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास के साथ पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच कर रही है। यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बक्सर में नहर से मिला 40 वर्षीय युवक का शव:एक हाथ बंधा मिला, हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी
