नोएडा में 1000 फार्म हाउस डूबे, तैरकर निकले लोग:गाजियाबाद में कारें डूबीं, घरों में घुसा पानी; आज 49 जिलों में अलर्ट

नोएडा में 1000 फार्म हाउस डूबे, तैरकर निकले लोग:गाजियाबाद में कारें डूबीं, घरों में घुसा पानी; आज 49 जिलों में अलर्ट

यूपी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। नोएडा में यमुना नदी की बाढ़ से करीब 1000 फार्म हाउस में पानी घुस गया। छपरौली इलाके में बने फार्म हाउस में अचानक पानी भर गया, जिसमें फंसे कई लोग तैरकर बाहर आते नजर आए। जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया। गाजियाबाद में मंगलवार को इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कारें आधी डूब गईं और घरों में भी पानी घुस गया। मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा मार्ग तक पानी पहुंच गया। इसके चलते परिक्रमा पर रोक लगा दी गई। मथुरा में बाढ़ से करीब 900 परिवार प्रभावित हैं। आगरा में यमुना का पानी ताजमहल की बाउंड्री तक पहुंच गया। शहर के कई घाट और 8 श्मशान घाट पानी में डूब गए। भारी बारिश के चलते बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद में 3 सितंबर और मथुरा में 3-4 सितंबर को 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए। मौसम विभाग ने आज बुधवार को 49 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई। मंगलवार को वाराणसी, गाजियाबाद समेत 20 शहरों में जोरदार बारिश हुई। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगस्त में सामान्य बारिश हुई थी। अब मानसून अपने आखिरी चरण में है और अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। तस्वीरें देखिए… आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए 24 घंटे में 179% ज्यादा बारिश हुई
2 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 68 जिलों में औसतन 20.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 7.3 मिमी से 179% ज्यादा है। प्रदेश में अब तक 621.4 मिमी बारिश हो चुकी है, ये सामान्य 607.5 मिमी से 2% ज्यादा है। बाढ़ और बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *