सहरसा पुलिस की छापेमारी में 4 अपराधी गिरफ्तार:4.66 लाख कैश किया बरामद, अवैध हथियार और शराब की खेप जब्त

सहरसा पुलिस की छापेमारी में 4 अपराधी गिरफ्तार:4.66 लाख कैश किया बरामद, अवैध हथियार और शराब की खेप जब्त

सहरसा में सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में टीम ने एक अवैध देशी पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस, 28 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप, 33 लीटर विदेशी शराब और 4,66,500 रुपए नकद बरामद किए। इसको लेकर शनिवार की देर शाम साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने मीडिया जानकारी दी। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी साइबर डीएसपी के मुताबिक, सहरसा टीओपी-02 प्रभारी को सूचना मिली थी कि गांधीपथ वार्ड नंबर 14 के रामकृष्ण कुमार उर्फ जलवा के घर पर शराब और अवैध हथियार हैं। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। एक युवक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। दो महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार मौके से रामकृष्ण कुमार उर्फ जलवा, एक अन्य युवक और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। मुख्य आरोपी रामकृष्ण का आपराधिक इतिहास रहा है। 2021 में उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। हरियाणा से लाई गई थी शराब उन्होंने बताया कि शराब हरियाणा से लाई गई और शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। साथ ही पिस्टल को लेकर तहकीकात की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस ने सदर थाना में केस नंबर 993/25 दर्ज किया है। आरोपियों पर बिहार मद्य एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 और आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस अभियान में एसडीपीओ आलोक कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी-02 प्रभारी सरोज वर्मा सहित जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *