बोकारो में गणेश चतुर्थी की तैयारियां:97 फीट का पंडाल और 26 फीट की प्रतिमा, 27 अगस्त से शुरू होगा महोत्सव

बोकारो में गणेश चतुर्थी की तैयारियां:97 फीट का पंडाल और 26 फीट की प्रतिमा, 27 अगस्त से शुरू होगा महोत्सव

बोकारो के सेक्टर-4 में गणेश मंडली व्यापारी संघ द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा। इस वर्ष पंडाल का निर्माण वृंदावन के चंद्रदेव मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई 97 फीट होगी। इसमें 26 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल को विशेष लेजर और मैकेनिकल लाइट्स से सजाया जा रहा है। महोत्सव में इलाहाबाद से विशेष झांकी आएगी। भक्तों के लिए खीर, खिचड़ी और मिष्ठान प्रसाद की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए झूले और आधुनिक झूमर लगाए जा रहे हैं। महोत्सव में कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे प्रतिदिन सुबह 9 बजे गणपति पूजा और शाम 7 बजे आरती होगी। महोत्सव में कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। 27 अगस्त को सांसद ढुल्लू महतो और बीएसएल के सीईओ बी.के. तिवारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 28 को विधायक कुमार जय मंगल सिंह, उपायुक्त और एसपी आएंगे। 29 अगस्त को विधायक शत्रुघ्न महतो और एसडीओ प्रांजल धंधा पधारेंगे। 30 को विधायक राज सिंह, 31 को सिटी डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 सितंबर को भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक आएंगे। यह महोत्सव अब बोकारो का प्रमुख आकर्षण बना 2 सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें झरिया के ढोल-ताशे और लाइट-साउंड शो का विशेष आयोजन होगा। पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार, सचिव सचिन धीरज और कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार समेत सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हैं। 2013 से शुरू हुआ यह महोत्सव अब बोकारो का प्रमुख आकर्षण बन गया है। यह उत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *