योगी ने म्यान से तलवार निकालकर फोटो खिंचवाई:गोरखपुर में बोले- जब सनातन पर संकट आया, सिखों ने बलिदान दिया

योगी ने म्यान से तलवार निकालकर फोटो खिंचवाई:गोरखपुर में बोले- जब सनातन पर संकट आया, सिखों ने बलिदान दिया

सीएम योगी रविवार को गोरखपुर के पैडलेगंज में गुरुद्वारा पहुंचे। यहां सिख संतों ने योगी को भगवा पगड़ी पहनाई। तलवार भेंट की। म्यान से तलवार निकालकर योगी ने सिख संतों के साथ फोटो क्लिक कराई। योगी ने गुरुद्वारे के सुंदरीकरण (रेनोवेशन) कामों का लोकार्पण किया। कहा- मैं बहुत पहले यहां पैडलेगंज गुरुद्वारे में आया था। मुझे यहां सुविधाओं का अभाव लगा। कई बार मैंने कहा भी कि यहां कुछ काम होना चाहिए। आज मैं यहां आया तो देखा कि बहुत काम हुए हैं। अब यहां पर भी गुरुवाणी के पाठ हो पाएंगे। पर्व से जुड़े कार्यक्रम हो पाएंगे। महानगर के साथ पूर्वी यूपी का हर सिख आकर कार्यक्रम में भागीदार हो पाएगा। 3 तस्वीरें देखिए- योगी ने कहा- जब भी सनातन पर कोई संकट आया है, सिख गुरुओं ने आगे आकर अपना सबकुछ बलिदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उधर, सिख संतों ने भी खुशी जताई है। उनका मानना है कि सीएम की पहल से गुरुद्वारे को एक नया स्वरूप मिला है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि गुरुद्वारे में 2.32 करोड़ रुपए से सुंदरीकरण के काम हुए हैं। अब योगी ने शाम को अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। विकास परियोजनाओं को लेकर बात करेंगे। योगी के कार्यक्रम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *