जमुई में बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मलयपुर गांव में सरयू रावत के घर में रात को चार फीट लंबा कोबरा निकल आया। सरयू ने आंगन में फन फैलाए कोबरा को देखा। वह घर की ओर बढ़ रहा था। परिवार के सदस्य डर के मारे सड़क पर भाग गए। उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर बंटी सिंह को फोन किया। बंटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोबरा आंगन में रखे प्लास्टिक के बकेट में छिपा हुआ था। सकरी जगह और कीचड़ के कारण रेस्क्यू मुश्किल था। आधे घंटे बाद मिला कोबरा भीड़ को दूर कर टीम ने सावधानी से ऑपरेशन शुरू किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित निकालकर डिब्बे में बंद किया गया। बंटी सिंह ने बताया कि रात में सांप अधिक आक्रामक होते हैं। मोबाइल की रोशनी में रेस्क्यू करना चुनौतीपूर्ण था। बंटी और उनकी टीम ने इस बारिश के मौसम में दर्जन से अधिक जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा है। हाल ही में एक अजगर का भी रेस्क्यू किया गया। नदी किनारे और नमी वाले घरों से सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। गांव वाले बंटी सिंह की सराहना करते हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर इंसानों और सांपों दोनों की जान बचा रहे हैं।
जमुई में घर के आंगन में घुसा कोबरा:मोबाइल की रोशनी में स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
