हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की तापीन नॉर्थ परियोजना में शनिवार की देर रात उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। उग्रवादियों के दस्ते ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। उन्होंने पोकलेन और हाइवा समेत छह भारी वाहनों से तेल निकालकर आग के हवाले कर दिया। अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटरों और कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई और उन्हें काम बंद करने की धमकी दी गई। पोस्टर चिपकाकर दी सख्त चेतावनी घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने मौके पर पोस्टर चिपका कर कंपनी को काम तत्काल बंद करने का अल्टीमेटम दिया। पोस्टर में साफ लिखा गया है कि जब तक संगठन से बात नहीं होगी, सभी कंपनियां काम बंद रखें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आरकेएस कंपनी पिछले चार वर्षों से तापीन नॉर्थ परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही है। कंपनी के वाहनों पर हमला और आगजनी की यह घटना अब तक की सबसे बड़ी वारदात मानी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उग्रवादी इस इलाके में सक्रिय थे और कंपनियों को लगातार धमका रहे थे। पुलिस ने पोस्टर बरामद कर शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही चरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल से उग्रवादियों द्वारा छोड़ा गया पोस्टर बरामद किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि घटनास्थल रामगढ़ जिले की सीमा में आता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में दहशत, प्रशासन सतर्क इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उग्रवादी संगठनों की बढ़ती सक्रियता क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने घटना को बड़ी चुनौती मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही है। सीसीएल ने अपने कर्मचारियों और ठेका कंपनियों के कर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि टीपीसी संगठन लंबे समय से खनन कंपनियों से लेवी की मांग करता रहा है। इसी लेवी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
हजारीबाग के चरही में उग्रवादियों का तांडव:टीपीसी ने आरकेएस कंपनी की 6 गाड़ियां जलाई, ऑपरेटरों को पीटा, पर्चा छोड़ दिया मैसेज
