कानपुर में शुक्रवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए पति और सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। लड़की के पिता का दावा है कि दामाद ने वीडियो कॉल कर कहा कि बेटी को मारकर लटका दिया है। बचा सको तो आकर बचा लो। आरोपी ससुराल वाले घटना के बाद से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने सास आशा पांडेय, ससुर शिव मोहन, देवर ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति पति हिमांशु अभी भी फरार है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। मायके वालों ने शनिवार को अशोक वाटिका चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया है। घटना कल्याणपुर थाना के बारा सिरोही की है। 3 तस्वीरें देखिए- पिता बोले- कैश और ज्वैलरी मांग रहे थे ससुराल वाले
मसवानपुर शिवनगर निवासी राम प्रसाद तिवारी ने बताया- मेरी बेटी दिशा तिवारी उर्फ पूजा की शादी 27 फरवरी 2024 को बारा सिरोही निवासी हिमांशु पांडेय के साथ हुई थी। ये अरेंज मैरिज थी। दोनों का 6 माह का बेटा वेदांश है। शादी के बाद से ही पति हिमांशु, सास आशा पांडेय, ससुर शिव मोहन, देवर ऋषभ समेत अन्य लोग दहेज में 3 तोले की चेन और 3 लाख कैश की डिमांड करने लगे। मांग पूरी न करने पर बेटी को आए दिन प्रताड़ित करते थे। ससुर-देवर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते
राम प्रसाद ने कहा- ससुराल वाले बेटी को परेशान करने लगे तो किसी तरह हमने 2 लाख रुपए का इंतजाम कर उन्हें दिए। लेकिन, इसके बावजूद आरोपी ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते रहे। ससुर और देवर बेटी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। बेटी ने शिकायत की, तो मामा पुत्तन अग्निहोत्री ने जबरन समझौता करा दिया। शुक्रवार सुबह 9.20 बजे दामाद हिमांशु ने बेटी के मोबाइल से मुझे वीडियो कॉल कर कहा- तुम्हारी बेटी को मार कर लटका दिया है। बचा सकते हो तो बचा लो। प्रदर्शन की 2 तस्वीरें- फरार ससुराल वालों पर FIR
राम प्रसाद ने दामाद का फोन कटते ही मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बाद में पुलिस ने घर के पास से ही सास आशा पांडेय, ससुर शिव मोहन, देवर ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति पति हिमांशु अभी भी फरार है। बाद में मृतका पूजा के भाई ने आरोपी पति हिमांशु को फोन किया। जिसमें दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। भाई ने यह भी कहा की पुलिस ने तुम्हारे माता पिता को बहुत मारा है। उनको बचा लीजिए लेकिन आरोपी इसके बाद भी नहीं आया और गाली देते हुए फोन काट दिया। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति की तलाश कर रही है। ——————— ये खबर भी पढ़ें…
प्रयागराज एक्सप्रेस में सिपाही ने लड़की से की छेड़छाड़:वीडियो बनाने पर हाथ जोड़कर रोने लगा, बोला- माफ कर दो, नौकरी चली जाएगी; सस्पेंड प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP के सिपाही ने लड़की से छेड़छाड़ कर दी। जब लड़की ने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की तो सिपाही डर गया। वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। लड़की से माफी मांगी। पढ़िए पूरी खबर
दामाद बोला- बेटी को मारकर लटका दिया है, बचा लो:ससुर को वीडियो कॉल की, कानपुर में फंदे पर लटकी मिली, 3 गिरफ्तार
