गुमला जिले में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमु गांव में 70 वर्षीय ब्रितिला तिर्की बैल मवेशी चराने गई थीं। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह बिशुनपुर प्रखंड के कटिया गांव में भी गुरुवार को 26 वर्षीय अली उरांव की भी वज्रपात से मौत हो गई। वह मवेशी चराने जंगल गए थे। अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से उनकी भी मौके पर मौत हो गई। डुमरी के एसआई मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल भेजा गया। मौसम विभाग ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात को देखते हुए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
गुमला में वज्रपात का कहर, दो लोगों की मौत:मवेशी चराने के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई घटना
