17 घंटे गंगा में फंसा रहा युवक:मथुरा में यमुना डेंजर लेवल पार, विश्राम घाट की सीढ़ियां डूबीं, 38 जिलों में बारिश का अलर्ट

17 घंटे गंगा में फंसा रहा युवक:मथुरा में यमुना डेंजर लेवल पार, विश्राम घाट की सीढ़ियां डूबीं, 38 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसूनी बारिश की एक्टिविटी बढ़ गई है। आज भी 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। फर्रुखाबाद में युवक 17 घंटे तक गंगा नदी में फंसा रहा। वह बहते हुए ऐसी जगह पहुंच गया था, जहां पानी कम था और बड़ी-बड़ी घास उग आई थीं। पुलिस ने स्टीमर से उसका रेस्क्यू किया। मथुरा में यमुना नदी डेंजर लेवल को पार कर गई। हर घंटे 10 सेमी जलस्तर बढ़ रहा है। विश्राम घाट की सीढ़ियां डूब गई हैं। आरती स्थल तक पानी पहुंच गया है। गुरुवार शाम को जलस्तर 166.17 मीटर पहुंचा, जो खतरे के निशान से 0.17 मीटर ऊपर है। वहीं, मुरादाबाद में रामगंगा नदी ने कहर बरपा दिया है। 28 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सबसे भयावह स्थिति मुंडापांडे ब्लॉक में है। कई किसानों की जमीन का बड़ा हिस्सा भी नदी में कटकर बह गया। हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के मतनौरा गांव के बाहर खेत में 15 फीट लंबा अजगर निकल आया। यह देखकर किसान भागने लगे। वनकर्मियों ने करीब 70 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया। गुरुवार को कानपुर, लखनऊ समेत 10 शहरों में बारिश हुई। सुल्तानपुर में इतनी तेज बारिश हुई कि मेडिकल कॉलेज के वार्डों में पानी भर गया। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा। तस्वीरें देखिए- मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसकी मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसक गई है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर, दोनों से यूपी में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी। अगले तीन-चार दिन यूपी में अच्छी बारिश होगी। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *