चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। तीनों बच्चियां स्कूल ड्रेस में थीं। दलाल इन्हें छुट्टी के बाद बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आए थे। जानकारी के मुताबिक, दो बच्चियां तांतनगर और एक बच्ची टोकलो थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दलालों की योजना तांतनगर की दोनों बच्चियों को बेंगलुरु और टोकलो की बच्ची को पश्चिम बंगाल ले जाने की थी। इन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर फंसाया गया था। बच्चियों को ले जाने वाले हुए फरार चाइल्ड लाइन के प्रभारी मनोज कुमार दास ने बताया कि आरपीएफ की कार्रवाई के दौरान दलाल मौके से भाग निकले। तीनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन केयर सेंटर ले जाया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चाईबासा जिले में मानव तस्करी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के नाबालिग बच्चों को बड़े शहरों में रोजगार दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा है।
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चियां बरामद:स्कूल ड्रेस में मिलीं बच्चियां, बेंगलुरु-पश्चिम बंगाल भेजने की थी योजना
