मेरठ में सेना के जवान को बांधकर पीटा, VIDEO:टोलकर्मियों ने लात-घूसे और डंडे बरसाए, ड्यूटी जॉइन करने कश्मीर जा रहे थे

मेरठ में सेना के जवान को बांधकर पीटा, VIDEO:टोलकर्मियों ने लात-घूसे और डंडे बरसाए, ड्यूटी जॉइन करने कश्मीर जा रहे थे

मेरठ में टोलकर्मियों ने सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा। मारपीट का वीडियो सामने आया है। इसमें 8 से 10 लोग सेना के जवान को पकड़कर खंभे से बांधकर पीटते दिख रहे हैं। घटना सरुरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा की है। सेना के जवान का नाम कपिल (26) है। वह श्रीनगर में राजपूत बटालियन में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर आए थे। रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने सेना के जवान और उसके भाई से मारपीट करने वाले 4 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो टीम गठित करके बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। 2 तस्वीरें देखिए… जानिए पूरा घटनाक्रम
सरुरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी कपिल (26) सेना की राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर घर आए थे। कपिल रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। उनकी दिल्ली से सुबह 5 बजे फ्लाइट थी। रात 8 बजे के करीब वह कार से अपने भाई के साथ घर से निकले। जैसे ही कार मेरठ करनात हाईवे पर भूनी टोल पर पहुंची। तो वहां बहुत लंबी लाइन थी। कपिल ने बताया- मैंने टोलकर्मियों को अपना आर्मी का कार्ड दिखाया और बोला- सेना का जवान हूं और लोकल का रहने वाला हूं। मुझे जल्दी जाने दीजिए नहीं तो मेरी श्रीनगर की फ्लाइट मिस हो जाएगी। मुझे अपनी ड्यूटी जॉइन करनी है। इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं माने। उन्होंने बहस शुरू कर दी। वहां तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्‌टू (32) भी मौके पर आ गया। जो सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव का रहने वाला है। बिट्‌टू ने हाथापाई शुरू कर दी। इससे मेरे नाक पर चोट लग गई। मैं बाहर निकला तो ये लोग मुझे मारने लगे। मुझे बचाने आए मेरे भाई देवेंद्र को भी पीटा। ड्यूटी जॉइन करने जा रहा था जवान
घायल फौजी कपिल ने फोन करके अपने घरवालों को मारपीट की सूचना दी। थोड़ी देर बाद 10-15 लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इसमें मैनापूठी गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी शामिल थे। अभिषेक चौहान और ग्रामीणों ने टोल पर हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा के जिस स्टाफ ने भारतीय सेना के जवान से मारपीट की है उसको हटाया जाए। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी
सूचना पर सरधना थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। हंगामा करने वालों को शांत कराया। अभिषेक चौहान ने भूनी टोल प्लाजा के मैनेजर शंकर लाल शर्मा से कहा कि मारपीट करने वाले स्टाफ को टोल से हटाया जाए। इसके बाद मैनेजर ने एनएचएआई के अफसरों से फोन पर बात की। रात लगभग साढ़े नौ बजे तक टोल पर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर लोगों को वापस भेज दिया। फौजी कपिल और टोल प्लाजा स्टाफ ने सरुरपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना के जवान और भाई से मारपीट करने वाले 4 टोलकर्मी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो टीम गठित की गई हैं, बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… कानपुर में लड़कियों से फर्जी रेप केस करवाता, अतीक की पुलिस चार्जशीट लिखी कानपुर का वकील अखिलेश दुबे लड़कियों से फर्जी मुकदमे लिखवाकर लोगों से करोड़ों वसूलता था। हाल में एक BJP नेता ने अखिलेश पर झूठा मुकदमा करने का आरोप लगाया कि उन पर फर्जी केस लगाकर 50 लाख की वसूली की। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *