लखीमपुर में तांत्रिक ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर एक युवती से रेप किया। उसने पहले युवती को पंजाब से निघासन के सिंगाही बुलाया। विश्वास दिलाया कि काली मां की पूजा करोगी, तो आपको वीजा आसानी से मिल जाएगा। बस कुछ पैसे खर्च करने होंगे। युवती ने अपनी जमीन बेच कर तांत्रिक को 18 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उसे वीजा नहीं मिला। बाद में युवती ने पैसे वापस मांगे, तो तांत्रिक ने घर बुलाकर चाय में नशीली दवा मिलाकर रेप किया। अगली सुबह युवती ने इसका विरोध किया। इस पर तांत्रिक ने कहा कि घबराओ नहीं, मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद घर में फूलों का हार मंगवाकर जयमाल डाला। कहने लगा कि अब तुम मेरी पत्नी हो, हम साथ रहेंगे। लेकिन, अभी तुम पंजाब जाओ। मैं बाद में तुमको बुला लूंगा। इसके बाद युवती पंजाब चली गई। दोनों फोन पर बात करते रहे। लेकिन, धीरे-धीरे तांत्रिक ने युवती से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद युवती 15 अगस्त को निघासन पहुंची, तो तांत्रिक ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला निघासन थाना क्षेत्र के सिंगाही कस्बे का है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा घटनाक्रम सिंगाही कस्बे में तांत्रिक रविंद्र जैन (55) का घर है। घर में बड़े भाई, भाभी और भतीजा रहता है। रविंद्र की अभी शादी नहीं हुई है। वह तंत्र-मंत्र का काम करता है। 2020 में उसकी मुलाकात पंजाब के तरणतारण जिले की रहने वाली एक युवती से हुई। रविंद्र ने वीजा दिलाने का दावा करके उससे 18 लाख की ठगी की। पैसे वापस मांगने पर उसने युवती को अपने घर बुलाकर रेप किया। फिर झूठी शादी की। जब युवती को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ, तो वह उसके घर पहुंची। वहां तांत्रिक ने उसके साथ मारपीट की। युवती किसी तरह पास के गुरुद्वारे में पहुंची। वहां सिख समुदाय के लोगों से आपबीती सुनाई। मौके पर 50 लोग युवती की तरफ से थाने थाने गए और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। युवती बोली- मुझे घर बुलाकर रेप किया
युवती ने बताया- मैं पंजाब में रहती हूं। 2020 में मेरे पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद मेरे घर में झगड़ा होने लगा। घर में मेरा भाई और मां रहते हैं। फिर मेरे मन में आया कि मैं कनाडा चली जाऊंगी। मैं वीजा लेने के लिए परेशान थी। तभी लखीमपुर में रहने वाले मेरे एक रिश्तेदार ने बताया कि यहां एक तांत्रिक रहते हैं। वह तुम्हारी मदद कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे रविंद्र जैन का नंबर दिया। मैंने पंजाब से रविंद्र को फोन मिलाया और अपनी परेशानी बताई। रविंद्र मुझसे कहा कि तुम निघासन आ जाओ, मैं तुम्हारी मदद करूंगा। अक्टूबर, 2020 में मैं निघासन आ गई। यहां सिंगाही कस्बे से 50 मीटर दूर काली मंदिर पर मेरी तांत्रिक रविंद्र जैन से मुलाकात हुई। उसने मुझे भरोसा दिलाया कि काली मां की पूजा करो, सब कुछ ठीक हो जाएगा। न वीजा मिला, न तो कनाडा जा पाई
उसने मुझसे कहा कि तुम्हें वीजा मिल जाएगा और तुम आराम से कनाडा जा सकोगी। लेकिन, इसके बदले में तुम्हें कुछ पैसे देने पड़ेंगे। मैंने उसकी बात मान ली और वापस पंजाब चली गई। मेरी उससे फोन पर बात हुई, तो मैंने पंजाब में अपने हिस्से की जमीन 72 लाख रुपए में बेच दी। उसके बाद मैंने रविंद्र के खाते में 13 लख रुपए भेज दिए। 5 लाख लेकर मैं अपने साथ आ गई। अपने सारे पैसे अरविंद को दे दिए। उसने मुझे भरोसा दिया कि अब काम हो जाएगा, तुम घर जाओ। इसके बाद 4 साल तक मेरा यहां आना-जाना लगा रहा। साल-2025 में मैं यहां पहुंची और मैंने कहा मेरे पैसे वापस कर दो, क्योंकि मेरा काम नहीं हो रहा। उसने पैसे देने के लिए मुझे अपने घर बुलाया। शाम के समय मैं उसके घर पहुंची। उसने चाय में नशे की दवा मिलाकर मुझे पिला दिया। इससे मैं बेहोश हो गई। फिर उसने मेरे साथ रेप किया। जब सुबह मेरी नींद टूटी, तो मैंने इसकी शिकायत की। इस पर उसने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा, घबराओ मत। उसी दिन उसने जयमाला मंगाया। मुझे माला पहनाई, मैने भी उसको माला पहनाई। फिर उसने कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो, हम दोनों साथ रहेंगे। इसके कुछ दिन बाद मैं पंजाब आ गई। लेकिन, हमारी फोन पर बात होती रही। इसके बाद उसने धीरे-धीरे मुझसे बात करना बंद कर दिया। मेरा फोन भी नहीं उठा था। 15 अगस्त को मैं फिर उसके घर पहुंची। मैंने पैसे मांगे और शिकायत की, तो उसने घर में बंद कर मुझे पीटा। 2 दिन तक मुझे बंदी बनाए रखा। एक दिन वह मंदिर चला गया, तो मैं किसी तरह वहां से भाग करके उसके घर से 500 मीटर दूर गुरुद्वारे में पहुंची। वहां मैंने लोगों से अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद 50 लोग मेरे साथ थाने पहुंचे। पुलिस से शिकायत की। फिर पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सिख संगठन और किसान नेता गुरमीत सिंह ने बताया कि सिंगाही के तांत्रिक रविंद्र जैन ने एक लड़की से संपर्क कर उसे भरोसा दिलाया कि वह कनाडा से वीजा मंगवा देगा। इसी बहाने तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर उससे 18 लाख रुपए ठग लिए। इसमें से 13 लाख रुपए सीधे उसके खाते में भेजे गए, जबकि 5 लाख रुपए किश्तों में लिए गए। 15 अगस्त को तांत्रिक ने उसके साथ मारपीट की। युवती किसी तरह छूटकर गुरुद्वारे पहुंची और वहां मदद मांगी। इसके बाद हम लोग उसके साथ पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी गई। तांत्रिक के पास दूर-दूर से लोग आते हैं। काली देवी मंदिर के मैनेजर निर्मल प्रसाद शर्मा ने बताया कि यहां रविंद्र की नियुक्ति 1 अप्रैल, 2025 से हुई है। वह मंदिर आते थे और पूजा-पाठ करते थे। वह लोगों से कहते थे कि देवीजी उन पर प्रकट होती हैं। इसके चलते लोग अपने कल्याण की आशा में वहां आते थे और पूजा-पाठ कराते थे। मुझे यह गतिविधि उचित नहीं लगी। इस पर मैंने रविंद्र जैन को समझाया कि ऐसे काम अपने घर पर करें, मंदिर में न करें, क्योंकि यह पूजा स्थल है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपी तांत्रिक पुलिस हिरासत में है। ………………………………… पढ़ें पूरी खबर… ‘दोस्तों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर पति को मार डाला’, हिस्ट्रीशीटर अंकित की पत्नी बोली- वे जलते थे रात में मेरे पति अंकित के पास दोस्त शिवम और रोहन की कॉल आई। रोहन की बर्थडे पार्टी में आने के लिए बुलाया। 14 अगस्त की रात 8.25 बजे अंकित रोहन की बर्थडे पार्टी में चला गया। लेकिन, वो रातभर घर नहीं लौटे। रात 12 बजे तक हमारी फोन पर बात हुई। उसके बाद अंकित का मोबाइल बंद हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
तांत्रिक ने घर बुलाकर रेप किया, 18 लाख ठगे:लखीमपुर में वीजा दिलाने के नाम पर लिए पैसे, मांगने पर बांधकर पीटा
