प्रयागराज में ज्वेलर की गला रेतकर हत्या:मामा ने दौड़ाया तो लाश नहर में फेंकी, एक हमलावर अरेस्ट; डेडबॉडी निकाली

प्रयागराज में ज्वेलर की गला रेतकर हत्या:मामा ने दौड़ाया तो लाश नहर में फेंकी, एक हमलावर अरेस्ट; डेडबॉडी निकाली

प्रयागराज में रविवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामा और राहगीरों ने दौड़ाया तो ज्वेलर को नहर में फेंक कर बदमाश भाग गए। लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दोपहर 3 बजे के करीब परिजन प्रयागराज-फैजाबाद हाईवे पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वो नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सारे आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, हम शांति से नहीं बैठेंगे। वारदात शहर से 30 किमी दूर मऊआइमा थाना के हरखपुर की है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे रुपए के लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है। 3 तस्वीरें देखिए बहादुरपुर होलागढ़ में अजय कुमार सोनी रहते हैं। उनका बेटा अमन सोनी (25) मऊआइमा थाने के कंचनपुर गांव में मकान बनवाया था। इसी मकान में रहकर वह ज्वेलर्स का काम करता था। अमन की अभी शादी नहीं हुई थी। मां-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन नेहा है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश शिवम पटेल है। उसने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे बालाडीह गांव के रहने वाले प्रेम पटेल ने अमन सोनी को फोन कर बुलाया। कहा कि गहनों का ऑर्डर देना है। अमन बाइक से प्रेम से मिलने पहुंचा। तभी हमने अमन पर हमला कर दिया। बचाने के लिए लोग दौड़े, तो अमन को नहर में फेंका
अमन के मामा अनिल कुमार सोनी ने बताया- मैं बालाडीह गांव से गुजर रहा था। हरखपुर शारदा सहायक नहर के पास देखा कि 3-4 लोग भांजे अमन सोनी पर चाकू से हमला कर रहे थे। मुझे देखते ही उन लोगों ने हत्या कर भांजे को नहर में फेंक दिया। हत्या करने वालों में प्रेम पटेल, शिवम पटेल और देवदत्त पटेल शामिल थे। तीनों ने मिलकर अमन की चाकू से गला रेत कर हत्या की है। मुझे देखते ही तीनों हमलावर बाइक से भागने लगे। लेकिन, शिवम पटेल बाइक पर नहीं बैठ पाया। उसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पिटाई के बाद शिवम पटेल को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मुख्य आरोपी प्रेम पटेल है, जिसके कहने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया- एक आरोपी पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। रुपए के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। ———————- ये खबर भी पढ़िए- कृष्ण भक्ति ऐसी कि कोई झूमा, कोई रोने लगा: जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में दिखे कई रंग क्या देसी, क्या विदेशी… जन्माष्टमी का रंग सब पर दिखा। मथुरा-वृंदावन में 40 लाख श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देखने पहुंच गए। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साथ ही वृंदावन के बांके बिहारी और प्रेम-इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम लग गया। इन सबके बीच मध्य प्रदेश से आए 50 कलाकारों ने तो श्री कृष्ण जन्मभूमि के गर्भग्रह में डमरू और मृदंग ऐसा बजाया कि सब झूम उठे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता को देखिए VIDEO…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *