मुख्यमंत्री के निर्देश: 29.06.2020

मुख्यमंत्री के निर्देश: 29.06.2020

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है :- मुख्यमंत्री

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बड़े पैमाने पर माइकिंग के साथ-साथ अन्य प्रचार माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। जागरूकता अभियान में लोगों को बताना है कि कोरोना का अब तक कोई इलाज नहीं है। लोगों को यह समझायें कि मुंह एवं नाक को ढकने के लिये मास्क का सदैव उपयोग करें। साबुन से कुछ-कुछ अंतराल के बाद लगातार हाथों की सफाई करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना संक्रमण से बचाव का यही प्रभावी उपाय है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अति आवश्यक या स्वास्थ्य संबंधी कार्य न होने पर यथा संभव घर पर ही रहें। अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुये सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लें। अधिक से अधिक संख्या में लोगों की जांच करायी जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि 10 हजार प्रतिदिन टेस्टिंग का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग कैपेसिटी को 15 हजार प्रतिदिन शीघ्र करने की कार्रवाई की जाय।

भविष्य की चुनौतियों को देखते हुय सेफ्टी इक्यूपमेंट्स, टेस्टिंग किट्स, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखें। पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुये आवश्यक दवाओं, उपकरणों आदि की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता के लिये अग्रिम तैयारी रखें।

पूल टेस्टिंग में गाइडलाइन का पालन करें और यथासंभव कम लोगों का ही सैंपल लें।
सभी जिलों में आइसोलेशन बेड्स की संख्या पूर्ण तैयारी के साथ बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही डेडीकेटेड अस्पतालों में बेड की संख्या और बढायें। वैसे सरकारी भवन जो कायर्रत नहीं हैं वहां आईसोलेशन सेंटर बनाये जा सकते हैं। स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर नहीं बनाये जायें।

पिछले वर्ष ए0ई0एस0 प्रभावित मुजफ्फरपुर के 5 प्रखण्डों में सोशियो इकोनॉमिक सर्वे के आधार पर जो कार्य किये गये थे, उसे ए0ई0एस0 प्रभावित सभी प्रखण्डों में क्रियान्वित करें।
जे0ई0 के इलाज के लिये सतर्कता बरतें और जे0ई0 के टीकाकरण का कार्य भी अन्य जिलों में पूर्ण करें।
कालाजार के उन्मूलन हेतु पूरी तौर पर समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
डेंगू बीमारी से बचाव के लिये सभी सुरक्षात्मक उपायों की पूरी तैयारी रखें। मलेरिया से बचाव के लिये सभी जगह छिड़काव करें।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। लोगों को अन्य बीमारियों के इलाज में कोई कठिनाई न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाय।

लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में लागातार जागरूक करने की आवश्यकता है।

लोग कोरोना संक्रमण से घबरायें नहीं। राज्य में  कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है। 

लोग धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *