आदित्यपुर में शनिवार की सुबह बड़ा मामला सामने आया। यहां आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान के पास एक सब-इंस्पेक्टर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई, जो रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आदित्यपुर आए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने मैदान के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा और तुरंत आरआईटी थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरआईटी थाना में रह चुके थे तैनात सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह पुलिस विभाग के एक अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माने जाते थे। वे पहले भी आरआईटी थाना में तैनात रह चुके थे और इलाके से अच्छी तरह परिचित थे। अगले वर्ष उनकी सेवा से सेवानिवृत्ति होनी थी। अचानक इस तरह उनका शव मिलने से पुलिस महकमे के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी गहरा आघात है। उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश, हो रही जांच पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अब तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर किसी साजिश का नतीजा। घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जांच में जुटी टीम को जल्द ही मौत की असली वजह का सुराग मिल सकता है। पुलिस महकमे में हड़कंप इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है। जिस अधिकारी ने लंबे समय तक विभाग को अपनी सेवाएं दीं, उनका इस तरह संदिग्ध हालात में शव मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है। आरआईटी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय लोग भी चिंतित हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी है।
जमशेदपुर के आदित्यपुर में दरोगा की मिली लाश:मालखाना का चार्ज देने रांची से पहुंचे थे, जागृति मैदान के पास मिली बॉडी
