मुजफ्फरपुर में शहरी विकास को नई रफ्तार देने और नगर जीवन को स्वच्छ व सुविधायुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत 7.50 करोड़ रुपए की लागत से 23 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इन योजनाओं में सड़क और नाला निर्माण को प्राथमिकता मिलेगी। नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंताओं की चार टीमों ने स्थल निरीक्षण और प्राक्कलन की जांच की। इसके बाद उपयोगी और व्यवहार्य परियोजनाओं में से 23 को मंजूरी दी गई। स्वीकृत योजनाओं के तहत सभी निर्माण काम का क्रियान्वयन परियोजना निदेशक, बुडको करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी काम मानक के अनुरूप, उच्च गुणवत्ता के साथ और तय समय सीमा में पूरे हों। शहर का बदलेगा चेहरा सड़क निर्माण से आवाजाही आसान और सुरक्षित होगा, जबकि नाले बनने से जल निकासी बेहतर होगी। बरसात में जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत जिला संचालन समिति ने साल 2025-26 के लिए इन योजनाओं को अनुमोदित कर दिया है। डीएम ने कहा कि यह पहल शहरी क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करने और आधुनिक स्वरूप देने में मील का पत्थर साबित होगी।
मुजफ्फरपुर में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़क-नाला बनेगा:DM ने दिया आदेश, लोगों को रोड पर आने-जाने में होगी आसानी
