यूपी में 7 दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में 54 जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें ज्यादातर पश्चिम के शहर हैं। मुरादाबाद में रामगंगा नदी शनिवार शाम को अचानक उफान पर आ गई। इस दौरान पुल पार कर रहा सतपाल नाम का युवक पानी के तेज बहाव में डेढ़ किमी तक बहता चला गया। जंगल में यूकेलिप्टस के पेड़ की टहनी में फंसकर रुक गया। कुछ देर बाद उसने हिम्मत दिखाई और पेड़ पर चढ़ गया। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में वह 22 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। सतपाल की किस्मत अच्छी थी कि डेढ़ किमी पानी में बहने के बाद भी उसका मोबाइल बंद नहीं हुआ। उसने भाई वीरपाल को कॉल किया और घटना की जानकारी दी। रविवार को एनडीआरएफ ने उसका रेस्क्यू किया। पूरी खबर पढें शाहजहांपुर में रविवार शाम एक परिवार बाइक समेत गंगा में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों और गोताखोरों ने पिता और 5 साल की बड़ी बेटी को बचा लिया। लेकिन, पत्नी की डूबकर मौत हो गई। वहीं, 4 साल की छोटी बेटी लापता है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 54 जिलों में 5.9 मिमी बारिश हुई। जो मौसम विभाग के औसत अनुमान 7.4 मिमी से 20% कम है। वहीं, 1 जून से 10 अगस्त तक यूपी में 479.2 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 430.9 मिमी से 11% अधिक है। रविवार की 2 तस्वीरें देखिए… पीलीभीत में एक बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कीचड़ में उतरकर चारपाई पर ले जाना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोंडा जिले के ग्राम ऐली परसौली, ब्लॉक बेलसर और ग्राम ब्योंदा मांझा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री वितरित की।
कल से फिर तेज मानसूनी बारिश होगी 11 अगस्त के बाद मानसूनी बारिश दोबारा जोर पकड़ेगी। ऐसा उत्तरी पंजाब में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। ये विक्षोभ यूपी की ओर बढ़ रहा है। – अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी, लखनऊ बुलंदशहर में हनुमान मंदिर और धर्मशालाएं बह गईं
बुलंदशहर के अहार क्षेत्र में गंगा उफनाई हुई है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर तेज बहाव में गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर, जाहरवीर बाबा मंदिर और तीन धर्मशालाएं बह गईं। उधर, महराजगंज में दो अलग-अलग जगहों पर कोबरा देखे गए। देवरुआ में एक महिला को कोबरा ने डस लिया। बुलंदशहर में 10 फीट लंबा अजगर खंभे पर चढ़ गया। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
नदी में बहा युवक, 22 घंटे पेड़ पर बैठा रहा:शाहजहांपुर में बाइक सवार परिवार बहा, आज 20 जिलों में अलर्ट
