गांव में चोरों का धावा, पांच लाख के जेवरात और नकदी पार

गांव में चोरों का धावा, पांच लाख के जेवरात और नकदी पार

मीरजापुर, 26 जून (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बदेवरा गांव के भतड़ा मजरे में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए नकदी समेत लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

गृहस्वामी माता अंबर शुक्ल ने बताया कि रात में वह दरवाजे से सटे बरामदे में सोए हुए थे। कुछ दूरी पर उनकी पत्नी अरुणा व भतीजी सपना भी सो रही थीं। भोर में जब नींद खुली तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़ दिए थे। एक बड़े संदूक और दो छोटे संदूकों को खंगालकर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और पांच हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

उन्होंने आशंका जताई कि चोर मकान के पिछवाड़े से छत पर चढ़कर आए और सीढ़ी के रास्ते आंगन में उतरकर वारदात को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। घटनास्थल की जांच कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी गए सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *