वाराणसी में मंगलवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला हादसा हुआ, जब एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर गया। इस घटना के दौरान उसकी पत्नी की चीखें सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर तत्काल मौके पर ग्रुप रिस्क प्रोटेक्शन (GRP) की टीम के इंचार्ज हेमंत सिंह पहुंचे। उन्होंने यात्री का परीक्षण किया, परंतु उसे होश में लाने में कोई सफलता नहीं मिली। तत्पश्चात, उन्हें CPR दिया गया और पानी छिड़का गया। कुछ ही समय में यात्री बेहोशी से उबर गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने GRP टीम की सराहना करते हुए ताली बजाईं। यह यात्री आगे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने GRP इंचार्ज हेमंत सिंह से आभार व्यक्त किया और कहा, “थैंक्यू सर, आपने मुझे नया जीवन दिया है।”
इस घटना की जानकारी देते हुए GRP के इंचार्ज हेमंत सिंह ने बताया कि वह राजकीय रेल मंत्रालय (DRM NR), रेलवे और पुलिस के अधिकारियों के साथ स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें न्यू हाल नंबर तीन में एक यात्री के गिरने की सूचना मिली। यह यात्री विदुर मंडल था, जो अपनी पत्नी आशा देवी के साथ झारखंड से श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करने आया था और प्रयागराज जाने की योजना बना रहा था। रहते-रहते अचानक गिरते ही विदुर मंडल छटपटाने लगा, जिसे देखने के बाद उनकी पत्नी ने सहायता के लिए आवाज दी।
हादसे के दौरान उनकी पत्नी आशा देवी की चीख सुनकर GRP इंचार्ज हेमंत सिंह वहां पहुंचे और पीएसी बटालियन के प्रभारी सुधीर कुमार के साथ मिलकर विदुर मंडल को CPR दिया। उन्होंने उसके हाथ-पैर की मालिश की, जिसके बाद विदुर होश में आ गए। फिर उन्हें स्टेशन के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह प्रयाग जाने वाली ट्रेन में सवार हुए। इस मामले में उनकी पत्नी ने बताया कि विदुर मंडल को माइनर हार्ट अटैक आया था, लेकिन बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई।
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों का भारी दबाव है। पिछले 15 दिनों के आंकड़ों के अनुसार, यहां रोजाना एक लाख से अधिक यात्री आ जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या उन यात्रियों की है जो प्रयागराज जा रहे हैं। महाकुंभ से संबंधित स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों की संख्या और भी अधिक बढ़ गई है। इस भीड़भाड़ के बीच मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए, GRP की टीम ने समय पर मदद करके एक जीवन को फिर से जीवित किया।
इस घटना के संदर्भ में ध्यान देने योग्य अन्य खबरें भी हैं, जैसे कि प्रयागराज में पिछले दिनों गंगा-यमुना का पानी स्नान लायक नहीं पाया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 73 क्षेत्रों से एकत्र किए गए पानी के नमूनों की जांच के बाद यह रिपोर्ट पेश की है, जिससे श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे समय में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है।