मौनी अमावस्या पर विंध्यधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौनी अमावस्या पर विंध्यधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मौनी अमावस्या पर विंध्यधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

— गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी, मां विंध्यवासिनी के दरबार में गूंजे जयकारे

मीरजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या (मौनी अमावस्या) के अवसर पर बुधवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। महाकुंभ के चलते विंध्यधाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे धार्मिक माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही पूरा विंध्यधाम जय मां विंध्यवासिनी के जयकारों से गूंज उठा। दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के आखड़ा घाट, गुदारा घाट, पक्का घाट, कच्चा घाट, दीवान घाट सहित अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर पवित्र स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालु नारियल, चुनरी, माला, फूल और प्रसाद लेकर मंदिर की परिक्रमा पथ में पहुंच गए और कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे।

मंदिर पहुंचने वाले प्रमुख मार्गों में नई वीआईपी मार्ग पर अत्यधिक भीड़ देखी गई, जबकि कोतवाली मार्ग से भी श्रद्धालु झांकी दर्शन कर वापस लौटते रहे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अमावस्या के दिन सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी विंध्यधाम में मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी तरह की असुविधा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *