Homeराज्यNIA का बठिंडा में इमिग्रेशन एजेंट भाइयों के घर छापा, आतंकी कनेक्शन...

NIA का बठिंडा में इमिग्रेशन एजेंट भाइयों के घर छापा, आतंकी कनेक्शन की आशंका

बठिंडा/चंडीगढ़। एनआईए ने बुधवार सुबह बठिंडा शहर के प्रताप नगर में इमिग्रेशन एजेंट भाइयों के घर पर छापा मारा। टीम ने एजेंट सन्नी जौड़ा व उसके भाई मनप्रीत मन्नी जौड़ा से विदेशी नंबरों पर कॉल के संबंध में पूछताछ की।

दोनों के आतंकी हैप्पी पशियां से संबंध होने का संदेह
टीम करीब चार घंटे रही। घर की तलाशी ली व स्वजनों से पूछताछ की। दोनों के मोबाइल की भी जांचे। संदेह है कि दोनों के संबंध आतंकी हैप्पी पशियां से हैं। एनआईए ने अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी तलाशी अभियान चलाया।

टीम ने जब्त की आपत्तिजनक सामग्री
मोबाइल, डिजिटल उपकरण, दस्तावेज सहित आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। एनआईए के अनुसार गत वर्ष नौ सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10डी में घर पर ग्रेनेड हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा व अमेरिका में रह रहे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशियां की साजिश का राजफाश हुआ है।

एनआईए को दोनों भाइयों पर है शक
दोनों आतंकियों ने हमले के लिए एक मॉड्यूल को काम सौंपा था। आतंकी हैप्पी पशियां पर पंजाब में पुलिस थानों व चौकियों पर ग्रेनेड हमले करने का भी आरोप है। एनआईए को शक है कि उक्त एजेंट इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकी को फॉलो करते हैं और विदेशी नंबरों से कॉल भी आती है।

वहीं, दोनों भाइयों ने कहा कि उनका किसी आपराधिक तत्व से संबंध नहीं है। इमीग्रेशन का काम होने से विदेश से फोन आते रहते हैं। एनआईए को घर से कुछ नहीं मिला। एनआईए की टीम दिल्ली कार्यालय में पेश होने का आदेश देकर लौट गई।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe