Homeराज्यछत्तीसगढ़कलेक्टर ने कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, 86...

कलेक्टर ने कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, 86 अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद

महासमुंद

 कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य विभाग, भू-अधिकारी, आदिवासी विकास, आबकारी एवं खनिज विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें 86 शासकीय सेवक अनुपस्थित पाए गए।

बता दें कि अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए अपर कलेक्टर को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचकर शासकीय दायित्वों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कार्य स्थल पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की फाइल व्यवस्था, स्वच्छता का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी शाखाओं में दस्तावेजों और फाइलों को व्यवस्थित रखने, स्वच्छता बनाए रखने और कार्यालय समय का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe