Homeराज्यमध्यप्रदेशमहू से राहुल गांधी फिर करेंगे यात्रा की शुरुआत

महू से राहुल गांधी फिर करेंगे यात्रा की शुरुआत

भोपाल। राहुल गांधी एक बार फिर संविधान को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा की शुरुआत इंदौर के महू से होना है और इस बार यात्रा का नाम जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा होगा। इसके लिए 26 जनवरी की तारीख तय की गई है और जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी यात्रा का पूरा कार्यक्रम जारी करेगी। राहुल गांधी अपनी संविधान बचाओ यात्रा को लेकर पहली बार इंदौर आए थे और उसके बाद दूसरे चरण में यह यात्रा उज्जैन से गुजरी थी। पिछले दिनों संविधान को और बाबा आंबेडकर को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में चली खींचतान के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया था कि इस मामले को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि भाजपा संविधान का कैसे मजाक उड़ाती है और अपमान करती है। इसी को लेकर यात्रा का कार्यक्रम फाइनल किया जा रहा है। वैसे यह तय है कि यात्रा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से ही शुरू होगी। अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक इसी दिन राहुल गांधी दिल्ली से इंदौर आएंगे और बाबा साहेब की जन्मस्थली पर जाएंगे। इसके बाद यात्रा की शुरुआत होगी।

 सीडब्ल्यूसी जारी करेगी कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यात्रा के दौरान सभी पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के बड़े नेता महू पहुंचेंगे और एक बड़ी आमसभा होगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि भाजपा संविधान को लेकर किस तरह का मजाक उड़ाती है। आमसभा के बाद यह यात्रा विभिन्न गांवों और शहरों में जाएगी और लोगों को भाजपा की हकीकत से रूबरू करवाएगी। यात्रा में राहुल गांधी पैदल चलेंगे या हरी झंडी दिखाकर रवाना हो जाएंगे, इसका पूरा कार्यक्रम कांग्रेस वर्किंग कमेटी तैयार कर रही है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा। इसके माध्यम से कांग्रेस में एक नई जान फूंकने की भी तैयारी है, जैसी संविधान बचाओ और भारत जोड़ो यात्रा के समय थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि यात्रा का स्वरूप दिल्ली में तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस के आला नेता पूरा फाइनल कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। राहुल गांधी और कई बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे। जल्द ही हमें कार्यक्रम मिल जाएगा, उसके आधार पर तैयारी शुरू की जाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe