Homeराज्यछत्तीसगढ़एनएचएम ने जारी किए पदस्थापन आदेश, 7 विशेषज्ञ चिकित्सक व 35 चिकित्सा...

एनएचएम ने जारी किए पदस्थापन आदेश, 7 विशेषज्ञ चिकित्सक व 35 चिकित्सा अधिकारी होंगे नियुक्त

रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम ने मंगलवार को 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 35 चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इनमें रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 6, बिलासपुर संभाग में 12, सरगुजा संभाग में 5, बस्तर संभाग में 6 और दुर्ग संभाग में 6 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

मरीजों के इलाज में होगी सुविधा

इन डॉक्टरों को संबंधित जिलों के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में भेजा गया है। यह संविदा नियुक्ति है। इससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. अमिताभ लालजी साहू जिला अस्पताल बेमेतरा, डॉ. क्षमा चोपड़ा कवर्धा, डॉ. निकिता खेस जांजगीर, डॉ. अनु अनि जॉन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, डॉ. शोएब खान पंडरी रायपुर, डॉ. नील माधव गवेल रायगढ़ और डॉ. महिमा निधि जॉर्ज को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।

ये डॉक्टर शामिल

रायपुर संभाग के चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. भारती ठाकुर, डॉ. हारिस चौधरी, डॉ. अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ. अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेंद्र सिंह मरई शामिल हैं। इसी तरह बिलासपुर संभाग के लिए डॉ. रिशा जोगी, डॉ. अरशद आलम, डॉ. जीनत शेख, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. लता गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तेजस्विनी सोनी, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. वीरेंद्र कुमार सारवा, डॉ. राजेंद्र कुमार साहू, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. अनुराग यादव शामिल हैं।

सरगुजा संभाग के लिए डॉ. अभिषेक जयसवाल, डॉ. निहारिका कुशवाह, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ. आकांक्षा मिंज, डॉ. अनुराग सिंह यादव शामिल हैं। दुर्ग संभाग के क्रम में डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. नेहा रामटेके, डॉ. असमीन निशा, डॉ. शेमन सिंह ठाकुर, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर हैं। बस्तर संभाग में डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. कविता नाग, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ. गिरधर गोपाल यादव और डॉ. अतुल राज खटीक को पदस्थ किया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe