Homeधर्मनए साल के पहले दिन बन रहा दुर्लभ योग, इस विधि से...

नए साल के पहले दिन बन रहा दुर्लभ योग, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा; 12 महीने बरसेगी कृपा

इस बार नए साल यानी 2025 की शुरुआत दिन बुधवार को होने जा रही है. इस कारण इसे बेहद शुभ माना जा रहा है, क्योंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित रहता है. भगवान गणेश विघ्नहर्ता और संकटहर्ता भी कहे जाते हैं. नए साल की शुरुआत अगर भगवान गणेश की पूजा आराधना के साथ करें तो पूरा साल सुख समृद्धि से भरपूर रहेगा. साथ ही सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाएंगे. इसके साथ ही नए साल के पहले दिन कई शुभ योग का भी निर्माण होने जा रहा है. जिस वजह से इस दिन का महत्व दो गुना बढ़ जाता है. कौन-कौन से योग इस दिन बन रहे है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

साल 2025 का पहला दिन यानी 1 जनवरी को कई शुभ योग बन रहे हैं. 1 जनवरी को चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वही मंगल कर्क राशि में पहले से ही विराजमान है. इन दोनों मे दृस्टि संबंध होने की वजह से धनयोग का निर्माण हो रहा है. जो अति शुभ माना जाता है. इसके साथ ही उतराआषाढा नक्षत्र, शिववास, बालव और कौलव योग का भी निर्माण हो रहा है.

नये कार्य की शुरुआत
नये साल के पहले दिन धनयोग यानी महालक्ष्मी योग का निर्माण होने जा रहा है. इस वजह से कोई भी नए व्यापार या नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. पूरा साल आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही उस दिन बुधवार रहने के कारण भगवान गणेश की पूजा षोडशोपचार पूजन से करें. साथ ही 56 प्रकार के भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और साल भर घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी. सभी प्रकार के संकट दूर रहेंगे.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe