Homeराज्यमध्यप्रदेशजमकर दौड़ रहा पश्चिम विधुत वितरण कंपनी में भ्रष्टाचार का करंट !

जमकर दौड़ रहा पश्चिम विधुत वितरण कंपनी में भ्रष्टाचार का करंट !

इंदौर: अलिंद देशपांडे कार्यपालन यंत्री बड़वाह द्वारा उपभोक्ता वे णीराम ख़ाटरिया निवासी ढसगांव से 100केवीए रघु दादा वाला ट्रांसफार्मर ग्राम बमनगांव में शिफ्टिंग के एवज में “शुभ लाभ कर “&M स्कीम में एस्टीमेट बनाकर बिजली कंपनी का ट्रांसफार्मर लगा दिया और 6 पोल की नई 11केवी लाइन खड़ी की गई?पुराना ट्रांसफार्मर भी वही लगा है! पिछले पाँच सालों में जमकर हुवा है कंपनी में घोटाले का खेल!  

एस एल करवड़िया पिछले आठ सालों से प्रोजेक्ट संचालक है जिन्होंने आर आर डी एस ,आई पी डी एस स्कीम में  करोड़ो के काम किये!आर डी एस एस प्रोजेक्ट में लगभग 500करोड़ से ज़्यादा के काम हुवे सूत्र बताते उनमे दो प्रतिशत की दर से कमीशन वसूला गया मुख्य फ़ाइनेस अधिकारी की भूमिका की भी जाँच की जानी चाहिये! 

सीताराम बामनके मुख्य अभियंता है बिजली विभाग में हो रहे घोटाले अवैध ट्रांसफार्मर,खंबे ,तार ग़ायब होने की ज़िम्मेदारी मुख्य अभियंता की भी बनती है! पिछले दिनों सी जी एम ने घपला पकड़ा और चार इंजीनियर को निलंबित किया था मामले में लीपापोती कर दी गई! 

बिजली विभाग में क्यो बड़ा भ्रष्टाचार !अधिकांश इंजीनियर किसी स्थानीय मंत्री की गोद में बैठा है तो कोई ,बिजली मंत्री के ,कोई प्रमुख सचिव की शह पर कोई जाँच एजेंसी ई ओ डब्ल्यू के पूर्व एस पी के साथ पड़ा हुवा है जब भी घोटाले घपले होते ये इनकी ढाल बन जाते है! कनाडिया,मांगलिया,राऊ में कालोनी के बड़े खेल है सबसे ज़्यादा सिफारिश यही पदस्थापना के लिये लगती है। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe