Homeराज्यमध्यप्रदेशपश्चिम मध्य रेलवे में आयोजित फ्रेट कस्टमर मीटिंग

पश्चिम मध्य रेलवे में आयोजित फ्रेट कस्टमर मीटिंग

भोपाल: शुक्रवार 27 दिसम्बर 2024 को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में जबलपुर मंडल के प्रमुख फ्रेट लोडिंग करने वाले सम्माननीय  ग्राहकों के साथ फ्रेट कस्टमर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान समय में फ्रेंट इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों में रेल की भूमिका और इससे रेल द्वारा किस प्रकार से अधिकतम लदान प्राप्त किया जा सकता है, से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

मीटिंग प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री जी. एम. सिंह की अध्यक्षता एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुयी। मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबंधक श्री अनुराग पटेरिया द्वारा मीटिंग का संचालन किया गया। मीटिंग में जबलपुर मंडल के विभिन्न मालगोदामों एवं साइडिगों से लदान करने वाले कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुये जिसमें मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट से श्री के.पी. सिहं, कोयला लदान हेतु नवनिर्मित जीसीटी मेसर्स पाॅसून इंडस्टी से श्री मनोज बाजपेयी एवं मेसर्स अडानी पाॅवर से श्री राहुल पांडे तथा मेसर्स जेपीवीएन से श्री पीयूष शर्मा, आयरन ओर के प्रमुख लदानकर्ता श्री वरुण गौतम एवं श्री रूपेंद्र, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के श्री ओ पी संग्राम, जुपिटर वैगन लिमिटेड से श्री अभिषेक जायसवाल एवं अन्य की उपस्थिति रही। 

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री जी एम सिंह द्वारा उपस्थित सभी सम्मनीय ग्राहकों का स्वागत करते हुये चर्चा आंरभ की और उन्होनें वर्तमान में रेलवे के मालभाडा में पिछले वर्ष की तुलना में कमी होने के कारण वित्त वर्ष के शेष महीनों में इस कमी को पूरा करने का अनुरोध किया। कोयला लदान करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि वह कोयला लदान की क्षमता में वृद्वि कर रहे हैं, जिससे पश्चिम मध्य रेल को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। वर्तमान में पश्चिम मध्य रेल से लदान होने वाली वस्तुओं में कोयले की प्रमुख भूमिका है। 

मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि श्री के पी सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा बाजार की मांग के अनुरूप विभिन्न प्लांटों में अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें जबलपुर डिविजन के अंतर्गत मैहर प्लांट में भी अपग्रेडेशन कार्य प्रगति पर है तथा इसके पूर्ण होते ही लदान में और वृद्वि होगी तथा अनुरोध किया कि सीधी प्लांट से जल्द कनेक्टिविटी प्रदान की जाये जिससे प्लांट से रेलवे के माध्यम से लदान आरंभ किया जा सके। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि सीमेंट इंडस्टी द्वारा सरकार की पर्यावंरण संरक्षण नीतियों के अनुरूप रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए उचित मोडीफिकेशन किये जा रहे है। मेसर्स जुपिटर वैगन की ओर से उपस्थित प्रतिनिघि श्री अभिषेक जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि देवरी साइडिंग में कंटेनर निर्माण का नया कार्य प्रारंभ किया गया है इससे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल को नया यातायात प्राप्त होगा जिसके लिये उनके द्वारा उचित सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इस पर मुख्य माल भाडा यातायात प्रबंधक द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान में आयरन ओर यातायात में भारी कमी के कारणों के संबंध में उपस्थित आयरन ओर की लोडिंग करने वाले प्रमुख कंपनी प्रतिनिधि श्री रूपेंद्र,  श्री विनोद चैधरी, श्री वरुण गौतम से चर्चा की। उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में विभिन्न स्टील प्लांटों में अपग्रेडेशन का कार्य चलने के कारण स्थानीय  मांग में कमी है और चीन की तरफ से भी मांग में कमी होने के कारण एक्सपोर्ट यातायात भी कम हो रहा है जिसके कारण वर्तमान वर्ष में आयरन ओर का लदान गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा इसे आगामी माह में बढाने का अनुरोध किया गया जिस पर उन्होंने निकट भविष्य में लदान बढ़ाने का आश्वासन दिया।  एफसीआई के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि सरकारी नीतियों के कारण इस वर्ष लदान में कमी है किंतु अगले 2 से 3 महीने में ज्यादा लदान होने की संभावना है । 

सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुयी इस मीटिंग में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह ने फ्रेट ग्राहकों को आश्वस्त किया कि लदान बढाने के प्रयासों में उन्हें सभी तरह से यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही उन्होंने  मंडल के अधिकारीयों  को भी निर्देशित किया कि जहाॅ कहीं व्यावहारिक हो वहाॅ आवश्यक स्टेकिंग की अनुमति प्रदान करें। 

मीटिंग में मुख्य माल भाडा प्रबंधक श्री अजय प्रकाश द्वारा लोडिंग बढाने के प्रयासों के तहत आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया जिसके प्रत्युत्तर में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा रेलवे द्वारा प्रदान किये गये सहयोंग की प्रसंशा की और आगामी समय में और अधिक लदान कर रेलवे के माल लदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

बैठक में जबलपुर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मधुर वर्मा, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री आनंद कुमार ने भी मंडल स्तर पर सभी को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो फ्रेट कस्टमर कभी भी उनके पास आकर विचार विमर्श कर सकते हैं । 

उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी द्वारा यह बताया गया कि फ्रेट कस्टमर मीटिंग अत्यंत सार्थक रही इससे न केवल जबलपुर मंडल बल्कि पश्चिम मध्य रेल को अधिक यातायात प्राप्त करने में सफलता मिलेगी और रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए माल भाड़ा लदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी । फ्रेट ग्राहकों द्वारा भी समय-समय पर ऐसे वार्ता सत्र का आयोजन करने के लिए निवेदन किया गया ताकि एक ही मंच पर वह अपनी सभी समस्याएं रख सके और अपेक्षित सहायता प्राप्त कर सकें।

उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक माल भाडा श्री संजय गुप्ता द्वारा सभी सम्मानित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया।
 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe