Homeराज्यमौसम विभाग का पूर्वानुमान: पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश की...

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

लुधियाना। पंजाब के कुछ हिस्सों में आज यानी शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ वर्षा होने के संभावना है। शुक्रवार को 30 से 40 किमी प्रति गति के साथ हवाएं चल सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे पहले वीरवार राज्य के विभिन्न जिलों में धूप निकली।

फरीदकोट और पठानकोट का तापमान पहुंचा 4 डिग्री
जिला पठानकोट और फरीदकोट का न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिला फाजिल्का का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, जिला फिरोजपुर और अमृतसर का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस, रोपड़ का 5.9 डिग्री सेल्सियस, जिला लुधियाना और पटियाला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

जिला पठानकोट का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। चौबीस घंटे के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुमान अनुसार शुक्रवार पंजाब के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है। वहीं, 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राज्य के कुछ हिस्सों में घनी धुंध पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार और शनिवार के लिए वर्षा के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाओं को मुख्य रखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। हालांकि, पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से पहले ही शीतलहर चल रही है।

अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह के अनुसार अगले दो दिनों के लिए तूफान के साथ-साथ वर्षा होने संबंधी अलर्ट है।

उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे लेट
कोहरे की वजह से वीरवार को भी ट्रेनों के देरी से आना का क्रम जारी रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने को ट्रेनें नहीं मिल रही। रेलवे की तरफ से पहले ही 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया हुआ है, जिस वजह से उनकी परेशानी बढ़ी हुई है।

देरी से आने वाली ट्रेनों की बात करें तो उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20847) चार घंटे, जेहलम एक्सप्रेस (11077) पौने दो घंटे, हमसफर एक्सप्रेस (22705) सवा एक घंटा, अमृतसर एक्सप्रेस (11057), अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317), कर्मभूमि एक्सप्रेस (12407), अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12421), अमृतसर एक्सप्रेस (15933), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (16787) आधा घंटा देरी से पहुंची।
वहीं, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919) एक घंटा, अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस (15707), शालीमार एक्सप्रेस (14661) पौना घंटा, हावड़ा अमृतसर मेल (13005), लुधियाना छेहरटा एमईएमयू (04591), सचखंड एक्सप्रेस (12715), बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (12477) भी आधा घंटा देरी से पहुंची।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe