Homeराज्यमंत्री संजय यादव की घोषणा: झारखंड में जल्द होगी जातिगत जनगणना, जाति...

मंत्री संजय यादव की घोषणा: झारखंड में जल्द होगी जातिगत जनगणना, जाति प्रमाण पत्र और नौकरी में मिलेगी मदद

संजय यादव: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने कहा है कि मैं नई उद्योग नीति बनाने जा रहा हूं। यहां विदेशी उद्यमी आएंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा। झारखंड में आज गरीबों का राज है, इसलिए मुख्यमंत्री के पीछे ED और CBI लगी है। कल्पना सोरेन देवी दुर्गा का स्वरूप हैं जिसके कहने पर राज्य की मां बहनों ने महागठबंधन को गद्दी पर बिठाया। उन्होंने आज केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बाकी नहीं दे रही है, जिसके लिए सरकार कानून का सहारा लेगी। हम अपनी रॉयल्टी अवश्य लेंगे। मंत्री बुधवार को आदित्यपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मंत्री के अलावा बिहार राजद की स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा का स्वागत किया।

गरीबों के बच्चों को जेल में डालने का काम करती है BJP

मंत्री संजय यादव ने कहा कि समय-समय पर BJP का चाल, चरित्र व चेहरा उजागर होता रहा है। जब भी कोई गरीब का बच्चा आगे बढ़ने लगता है। तो उस पर झूठा आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया जाता है। इसका मैं भी भुक्तभोगी हूं। हमारी पार्टी गरीब शोषित के लिए संघर्ष के लिए जानी जाती है। मैं लालू का शिष्य हूं, कभी BJP को पसंद नहीं करूंगा। मैं जात की नहीं, जमात की राजनीति करता हूं। यही वजह है कि मैं गोड्डा से तीसरी बार जीता हूं।

जातिगत जनगणना से नौकरी में मिलेगी मदद

उन्होंने आगे कहा, मैं सदैव गरीबों, दलितों के लिए कार्य करूंगा यह मेरा वादा है। लालू यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, राहुल गांघी और सोनिया गांधी के सिद्धांतों का आदर करता हूं। मेरा फोकस राज्य के मजदूर, किसान भाई हैं, जिनके लिए मैं अच्छी योजना बनाऊंगा, यह मेरा वादा है, जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका अक्षरसः निर्वहन करूंगा। सबों को हक दिलाऊंगा। इधर, बुधवार की ही शाम बिष्टुपुर स्थित माइकल जान सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में जल्द ही हमारी सरकार जातिगत जनगणना कराएगी, ताकि स्पष्ट हो सके कि किसकी कितनी आबादी है। इससे जाति प्रमाण पत्र बनने के साथ नौकरी में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आज भी लोग नौकरी पाने के लिए अपने नाम में अपनी जाति नहीं लिखते, मैंने भी अपने बेटा-बेटी के नाम पर जाति नहीं लिखी है। कई अपने नाम के साथ गौर और गोप लगाते हैं, इससे स्पष्ट नहीं हो पाता है कि उनकी जाति क्या है। लेकिन मेरा सभी से अपील है कि जो लिखना हैं लिखे, लेकिन अपने नाम के साथ अपनी जाति जरूर लिखें।

उद्योगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर देने की घोषणा

श्रम सह उद्योग मंत्री ने बुधवार की ही सुबह सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में बीते एक वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। स्पष्ट आदेश दिया कि नए उद्योग लगाने, निवेशकों को आमंत्रित करने से लेकर संचालित उद्योगों के लिए विकासोन्मुख रोडमैप तैयार करें। नए उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन सहित सभी इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार देने को तैयार हैं। जिले व राज्य का विकास किस तरह से होगा, इसके लिए लिखित में सुझाव दें

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe