Homeराज्यदिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट का...

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट का अनुमान

दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में और बर्फबारी होगी, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा भीषण कोहरे को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात को बारिश हुई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई. वहीं दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है.

कश्मीर में जम गईं पाइपलाइन

मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर और उत्तराखंड में 26 दिसंबर से अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की भविष्यवाणी की है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार 24 दिसंबर को ताजी बर्फबारी हुई और घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया. इसके अलावा पारा लुढ़कने से जलापूर्ति की पाइपलाइन जम गईं, जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि 26-27 दिसंबर को क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभागों और शेखावाटी क्षेत्र में दिखेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज क्रिसमस के दिन तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe