Homeमनोरंजनमोनाली ठाकुर ने बीच में रोका वाराणसी कंसर्ट; शो के मैनेजमेंट पर...

मोनाली ठाकुर ने बीच में रोका वाराणसी कंसर्ट; शो के मैनेजमेंट पर जमकर भड़कीं, कहा….

जानी-मानी सिंगर मोनाली ठाकुर हाल ही में वाराणसी में एक शो में परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन शो शुरू होने के 45 मिनट बाद ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी. मोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मैनेजमेंट पर भड़कती सुनी जा सकती हैं. वे शो छोड़ने के लिए ऑडियंस से माफी भी मांगती नजर आती हैं.

वायरल वीडियो में मोनाली ठाकुर कहती हैं- 'मैं निराश हूं कि मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने के लिए इतने एक्साइटेड थे. आइए बुनियादी ढांचे और उसकी स्थिति के बारे में बात न करें, क्योंकि ये मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है. मैं ये नहीं बता सकता कि उन्होंने स्टेज पर क्या किया है ताकि वे पैसे चुरा सकें.'

मोनाली ने आगे कहा- 'मैंने बार-बार कहा है कि मैं यहां अपने टखने को घायल कर सकती हूं. मेरे डांसर्स मुझे शांत होने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था. हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के लिए जवाबदेह हूं, और आप मेरे लिए आएं, ठीक है. तो आप मुझे इस सब के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं इतनी बड़ी हो जाऊंगी कि सारी जिम्मेदारियां खुद उठा सकूं और मुझे कभी किसी टॉम, डिक और हैरी पर निर्भर न रहना पड़े जो शुरू से ही इतने बेकार, अनैतिक और गैर-जिम्मेदार हैं.'

मोनाली ठाकुर ने आगे फैंस से कंसर्ट बीच में छोड़ने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं कि हमें यह शो बंद करना पड़ा, लेकिन मैं जरूर वापस आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं आपको इससे कहीं बेहतर इवेंट दे सकूंगी. प्लीज हमें माफ करें.'
 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe