Homeराज्यदिल्ली पुलिस ने अवैध घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह...

दिल्ली पुलिस ने अवैध घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह के 11 सदस्य को किया गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। घुसपैठियों को अवैध दस्तावेज दिलाने वाले गैंग के 11 लोगों को दबोचा गया है। इनमें फर्जी वेबसाइट, आधार कार्ड ऑपरेटर और तकनीकी विशेषज्ञों शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों में 6 बांग्लादेशी शामिल हैं। आरोपित फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्र बनाकर घुसपैठियों को भारत का नागरिक साबित करने में मदद करते थे। 

फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनाने वाला गिरोह

DCP दक्षिण के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद की। बांग्लादेशी घुसपैठिये जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारत में दाखिल होते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो फर्जी वेबसाइटों के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करते हैं।

रिक्शा चालक और कूड़ा उठाने वालों में घुसपैठिया

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में रह रहे। अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए 2 महीने का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक 1000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जा चुकी है।

उपराज्यपाल और पुलिस के बाद अब दिल्ली के प्रमुख बाजार फेडरेशन व संगठन भी बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान करने के लिए सामने आ गए हैं। सीटीआई, फेस्टा, DHMA व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समेत अन्य संगठनों ने बाजारों में रिक्शा चालक व कूड़ा उठाने वाले लोगों में से घुसपैठियों की पहचान कर पुलिस व MCD को जानकारी देने के लिए कमर कस ली है। गौरतलब है कि बांग्लादेशियों व रोहिंग्या घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर LG से मिले मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की थी कि इनके रोजगार पर भी प्रहार किया जाए।

पुलिस और MCD को सूचनाएं दी जाएंगी

व्यापारिक संगठनों की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार हर बाजार संगठनों के पदाधिकारियों के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे कि कोई भी घुसपैठिया चाहे वह रोहिंग्या हो या किसी अन्य देश से आकर अवैध तरीके से रह रहा व्यक्ति हो। उनकी सूचना दिल्ली पुलिस, MCD और संगठन के जिम्मेदार लोगों की दी जाएगी।

घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा कदम

इसी तरह, घर, दुकानों में काम करने वाले नौकरों का भी सत्यापन कराया जाएगा। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन के अनुसार, कई बाजारों से इस तरह की शिकायत आ रही हैं कि घुसपैठिये सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण कर चुके हैं। फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष ने जारी सर्कुलर में कहा कि जो लोग यहां आकर अस्थिरता फैलाने का प्रयास करते हैं, उनको जवाब देने का मौका है। फेस्टा के सर्कुलर के अनुसार घुसपैठियों के बारे में सूचना दिल्ली पुलिस को दी जाएंगी। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (DHMA) के महासचिव ने कहा कि चांदनी चौक में अभियान के तहत घुसपैठियों की पहचान होगी। यहां बड़ी संख्या में बेघर, भीख मांगने वाले और कूड़ा बीनने वाले लोग हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe