गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेलगांव कोनाटोली गांव में 30 वर्षीय शंकर प्रधान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार को सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शंकर गुस्से में अपने कमरे में चला गया मृतक के परिजन दयानंद प्रधान ने बताया कि शंकर प्रधान का शुक्रवार देर शाम अपनी पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद शंकर गुस्से में अपने कमरे में चला गया और साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि शंकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों के पहुंचने और उसे नीचे उतारने तक शंकर की मौत हो चुकी थी। कुछ चोट के निशान भी मिले: एसआई एसआई विनय कुमार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। डॉक्टर सुनील राम ने जानकारी दी कि गले पर फांसी के निशान के साथ कुछ चोट के निशान भी हैं। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
गुमला में युवक ने फांसी लगा दी जान:पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में चला गया कमरे में, साड़ी से फंदा बना लटका
