योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं:बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही

योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं:बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही
Share Now

गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। रविकिशन के करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- सांसदजी ने ऑडेमार्स पिगुएट (Audemars Piguet) की घड़ी पहनी थी। यह स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस ब्रांड की शुरुआत ही 24 लाख से होती है। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने भी रवि किशन की चुटकी ली। कहा- आजकल इनका समय अच्छा चल रहा। इनकी दुकान नाच रही है। योगी जी इन्होंने चाय-पानी की व्यवस्था बहुत अच्छी की है। लेकिन, हम जैसे जन प्रतिनिधि को बुलाकर चाय नहीं पिलाई। सांसद रवि किशन ने कहा- पिछली सरकारों ने हमें और भिखारी बना दिया। यही सोचते थे कि गरीब है, मरेगा। अब हिम्मत है किसी की। लंगड़ा ऑपरेशन चल रहा। अपराधी एक-एक पैर पर नाच कर चल रहे हैं। ज्यादा करेंगे तो दोनों पर नाचेंगे। 3 तस्वीरें देखिए… दरअसल, ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गया था। सीएम ने सभी जिलों में त्योहारों से पहले स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे। गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने बताया- मेले की टाइमिंग सुबह साढ़े दस बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। इसका आयोजन ‘वोकल फार लोकल’ की भावना को सशक्त करने, स्थानीय उत्पादों उद्यमियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। मेले में करीब 125 स्टॉल लगाए जाएंगे। गोरखपुर में CM योगी से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *